logo

UPSC NDA 2022 : आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

312c23e9-8d5d-4ccd-a4f4-66d5d6806d3e_(1).jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है। UPSC द्वारा आयोजित होने वाली एनडीए परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारिख है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाये हैं वह जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें 
भारतीय सेना में शामिल होने का मौका 
बता दें कि परीक्षा के माध्यम से नेशनल डिफेंस एकेडमी के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स शाखा में एडमिशन दिए जाएंगे। जहां भारतीय सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा के लिए 12वीं पास छात्र और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो अभी भी 12वीं कक्षा में हैं, उन्हें 24 दिसंबर 2022 तक 12वीं पास का सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 


NDA के लिए इस लिंक पर करें आवेदन NDA परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले छात्र दिए गए जरूरी दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें। 
महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 22 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 11 जनवरी 2022
आवेदन वापस लेने की तिथि- 18 से 24 जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले
लिखित परीक्षा की डेट- 10 अप्रैल 2022